कोईलवर.
बबुरा थाना पुलिस ने बबुरा थाना क्षेत्र के दुर्जनचक में 25 दिसंबर, 2023 को हुई हत्या के केस में बाकी बचे तीन आरोपितों को भी धर दबोचा है. इससे पहले कोईलवर और बबुरा थाना ने आठ नामजदों में पांच को पूर्व में ही पकड़कर जेल भेज दिया है.बता दें कि उक्त मामला कोईलवर थाना कांड संख्या 734/23 से संबंधित है, में बरसों से फरार चल रहे तीन अभियुक्त क्रमश गौतम कुमार पिता हरकेश राय, आनंद कुमार पिता संजीवन राय एवं संजीव राय पिता निर्मल राय सभी ग्राम दुर्जन चक थाना बबुरा को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हुई थी, जिसमें आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया गया था. पूर्व में कोईलवर और बबुरा थाना द्वारा इनमें से पांच नामजदों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका था. बाकी बचे तीन अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए बबुरा पुलिस प्रयासरत थी. इसी क्रम में बबुरा पुलिस ने बाकी बचे तीन अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है