22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एड़ौरा में पुस्तकालय का किया गया लोकार्पण

बीडीओ ने कहा, गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ

उदवंतनगर.

प्रखंड क्षेत्र की एड़ौरा पंचायत भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर, बीपीआरओ मुन्ना कुमार, मुखिया ललिता देवी, पूर्व मुखिया रामबचन सिंह ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण किया. पुस्तकालय निर्माण को प्रबुद्ध लोगों ने सराहा तथा युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वरदान बताया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि पुस्तकालय हमेशा से शिक्षा का केंद्र रहा है. हमारे जीवन में पुस्तकालय का बड़ा महत्व है. पुस्तकालय शब्द का अर्थ पुस्तकों का घर है. जिस प्रकार पुष्टि व स्वास्थ्य के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मस्तिष्क की पुष्टि के लिए पुस्तकों की जरूरत होती है. पंचायतों में पुस्तकालय खुलने से गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सकेगा. मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पुस्तकालय से बच्चों को पढ़ने में मदद मिल सकेगी. बीपीआरओ मुन्ना कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के आवश्यक सामग्री पुस्तकालय से मिल सकेगी. पूर्व मुखिया राम बचन सिंह ने कहा कि पुस्तकालय का लाभ गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों मिल सकेगा. साथ ही प्रबुद्ध लोग ज्ञान वृद्धि कर सकेंगे. 4.99 लाख से बनने वाले इस पुस्तकालय में करीब 400 पुस्तक, बैठकर पढ़ने के लिए छह टेबुल, मुखिया को छोड़ 18 कुर्सी, एक बड़ा आलमारी,वाल पेंटिंग आदि व्यवस्था की गयी है. मौके पर पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव कुमार वर्मा, लल्लू यादव , प्रियंका कुमारी, आशीष कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel