बड़हरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के मटुकपुर पंचायत के मनीछपरा गांव में वर्चस्व को लेकर अपराधी प्रवृति के दो पक्षों में लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश आया है. इस फायरिंग की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न होने के साथ ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया था. इस घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थानाध्यक्ष शेलेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ चिह्नित स्थल पर पहुंचकर सात खाली खोखा बरामद किये. किसी पक्ष द्वारा इस घटना के विरुद्ध आवेदन नहीं देने के बाद पुलिस इस घटना की जांच कर एक पक्ष के दो लोग व एक पक्ष के एक लोग पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है