बिहिया.
तियर थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव में 22 वर्षीया एक विवाहिता की हत्या कर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर विवाहिता की मां बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी दुर्गावती देवी पति स्व. सुरेश सिंह द्वारा तियर थाने में विवाहिता के पति, ससुर समेत ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका का नाम मंजू कुमारी है, जो कि यादोपुर गांव निवासी अरविंद कुमार की पत्नी थी. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मृतका की मां ने कहा है कि सोमवार की दोपहर में उनके दामाद यादोपुर गांव निवासी हीरालाल महतो उर्फ हीरा महतो के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ बसेरा महतो ने फोन पर बताया कि तुम्हारी लड़की की तबीयत बहुत खराब है, जिसे इलाज के लिए आरा के एक निजी क्लिनिक में लेकर आये हुए हैं और आप भी आ जाइये. कहा है कि जब मैं आरा अस्पताल में पहुंची, तो देखा कि उनके लड़की के मुंह से खून निकल रहा है और उसकी मौत हो चुकी है. विवाहिता की मौत के बाद एंबुलेंस में शव लेकर जाने के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की मां को उतार दिया और शव लेकर गायब हो गये. तियर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विवाहिता के पति अरविन्द कुमार उर्फ बसेरा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शव की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद से घर के अन्य लोग फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है