बड़हरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के लवंग बाबा के मठिया, मटुकपुर रास्ते के बीच रामशहर ब्रह्म बाबा मठिया के समीप से छापेमारी कर पुलिस ने 160 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर कोईलवर थाना क्षेत्र के बभनवली गांव निवासी कामेश्वर राय के पुत्र संजय यादव उर्फ लक्की है. एलटीएफ प्रभारी भोला प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नदी के तटवर्ती इलाके से लवंग बाबा के मठिया के रास्ते प्रतिदिन शाम में बाइक से शराब की खेप पहुंचाई जाती है. सोमवार की शाम भोला सिंह अपने दलबल के साथ रामशहर ब्रह्म बाबा के समीप सड़क किनारे छुप गये. कुछ समय के बाद एक बाइक पर सवार तस्कर प्लास्टिक के बोरी लदा हुआ आया. पुलिस ने बाइक सवार को रोकने के लिए इशारा किया. वह पुलिस को देखते ही बोरी लादी बाइक घुमाकर भागने लगा. पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ लिया. जब बोरी की तलाशी ली. उसमें रखे प्लास्टिक के पन्नी में महुआ शराब भरा हुआ था. शराब और बाइक को जब्त कर दिया. पुलिस ने शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है