आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रीगल होटल के बाहर सोमवार की सुबह यूपी निवासी व्यवसायी की अगवा कर जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. टाउन थाना पुलिस द्वारा व्यवसायी को जख्मी अवस्था में बरामद कर उसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर रोजहिया गोकुलपुर निवासी स्व. रामधनी के 41 वर्षीय पुत्र हरी लाल पटेल है. वह पेशे से पंच कंट्रोल (पंचिंग इन/आउट) का संचालक है. इसके अलावे वह होटल, स्कूल व अन्य संस्थानों पर ठेका लेकर मशीन के द्वारा मच्छर व अन्य कीड़ों से बचाव के लिए दवा छिड़काव का भी काम करता है. इधर, हरी लाल पटेल ने बताया कि वह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे आरा शहर स्थित रिगल होटल में पंच कंट्रोल संबंधित काम को लेकर आया था. सुबह करीब 11 बजे वह होटल के बाहर खड़ा था. तभी कार पर सवार कुछ लोग आये और उसे अगवा कर जबरन कार में बैठा लिये. इसके बाद वे उसे अपने साथ शहर के सिंगही की ओर ले गये और चलती कार में उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी पंच कंट्रोल संचालक हरी लाल पटेल ने अगवा करने वाले लोगों पर अपने साथ मारपीट कर जख्मी करने व पास में रहे करीब डेढ़ लाख रुपये छिनने का आरोप लगाया है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पंच कंट्रोल संचालक हरी लाल पटेल पंच कंट्रोल काम से संबंधित आरा शहर आ चुके हैं. काम को लेकर अगवा किये गये उक्त लोगों से पंच कंट्रोल काम को लेकर पहले विवाद भी हुआ था. उसी विवाद को लेकर उसे कार से ले जाकर मारपीट करने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है