आरा.
पीरो थाना पुलिस ने हत्या करने के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र इलाके से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार आरोपितों पीरो थाना क्षेत्र के देचना गांव निवासी रमेश्वर मुसहर का पुत्र दिनेश मुसहर एवं उसी गांव के निवासी रंगु मुसहर का पुत्र मन्नू मुसहर शामिल है. बता दें कि इसी वर्ष 15 मार्च की रात्रि पीरो थाना क्षेत्र के देचना गांव निवासी पवन कुमार राय की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद मृतक की पत्नी बबीता देवी द्वारा देचना गांव निवासी मन्नू मुसहर, हरेराम मुसहर एवं दिनेश मुसहर सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से गिरफ्तार आरोपी फरार चल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है