संदेश.
अजीमाबाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर एक आरोपित तथा दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. थानाध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बुधवार की रात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत एक आरोपित तथा दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि बड़गांव निवासी सुनील चौधरी को थाना कांड के आरोपित है. ब्रह्मपुर निवासी छत्रबली राम तथा राम अयोध्या राम दोनों वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है