आरा.
पुलिस कप्तान मिस्टर राज के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न मामलों के 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार आर्म्स एक्ट में तीन, आइटी एक्ट में एक, हत्या के कांड में चार, वारंट में दो, अन्य कांड में चार शामिल हैं. जबकि शराब पीने में 13 को गिरफ्तार किया गया. इधर 77.76 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं, 14 जमानतीय तथा 15 अजामनतीय वारंट का निष्पादन किया गया. जबकि चार कुर्की का निष्पादन हुआ. दूसरी तरफ 400 लीटर महुआ पाश को नष्ट किया गया. वहीं, 761 वाहनों की जांच की गयी, जिनसे जुर्माना के रूप में 711000 रुपये की बरामदगी की गयी. अन्य बरामदगी में एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल, एक टेंपू, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. जबकि 11 भट्ठी को ध्वस्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है