आरा.
डीआइयू एवं मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूटकांड में शामिल दो नाबालिग समय तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित जहूर आइटीआइ के पास से गुरुवार की शाम की. पुलिस उनके पास से तीन मोबाइल जब्त किया.गिरफ्तार बदमाश जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी संजय कुमार गुप्ता का पुत्र दीपक कुमार है. वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर जहूर आइटीआइ के पास रहता है. इसके अलावा उसके दो नाबालिग साथी शामिल है. तीनों अप्राथमिकी अभियुक्त है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि डीआइयू की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की लूटकांड में शामिल बदमाश आनंद नगर जहूर आइटीआइ के पास दिखे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत डीआइयू टीम एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बतादें कि आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी कमलेश राय के पुत्र महावीर राय अपने चचेरे भाई रवि रंजन के साथ कही जा रहे थे, तभी उनके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति द्वारा मैसेज किया गया की छोटकी सनदिया में बर्थडे पार्टी में वीडियो कैमरा बुक हुआ है. 16 जून की शाम 7 बजे आना है. इसे लेकर उस दिन पूरा दिन व्हाट्सएप पर उक्त नंबर पर बात हुआ.इसके बाद जब वह 16 जून की शाम जब वह छोटकी सनदिया पुल के नीचे उसके बुलाने पर गए, तो वहां चार लड़के मौजूद थे और उनके द्वारा मारपीट कर उनका दो वीडियो कैमरा छीन लिया गया.जिसके बाद महावीर राय के द्वारा मुफस्सिल थाना में एक नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है