कोईलवर.
कोईलवर थाना के चर्चित मिथिलेश पासवान हत्याकांड को लेकर कोईलवर थाना में दर्ज कांड संख्या 247/24 के आलोक में एक और आरोपित को कोईलवर पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के दबौली निवासी विपिन दुबे के पुत्र अनिकेश दुबे उर्फ अंकित दुबे गोलू बाबा के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि मिथिलेश पासवान हत्याकांड को लेकर कोईलवर थाना में कांड संख्या 247/24 दर्ज कराया गया था, जिसमे कई अपराधियों को नामजद करते हुए एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इस आलोक में पूर्व में भी कई नामजदों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि इस हत्याकांड में शामिल एक अपराधी गोलू बाबा उर्फ अनिकेश दुबे उर्फ अंकित दुबे आरा में देखा गया है. सूचना की संपुष्टि होते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र और अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसे आरा से धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मूल रूप से गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में वह आरा के आनंदनगर में रहता था. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है