संदेश.
अजीमाबाद थाने की पुलिस ने क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 19 लीटर महुआ शराब के साथ एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि कोईलवर रजवाहा के समीप से 19 लीटर महुआ शराब बेचे जाने की सूचना मिली, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मौके से 19 महुआ के साथ एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है