आरा.
उदवंतनगर थाना पुलिस ने देसी बंदूक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जयनगर गांव स्थित उसके घर से गुरुवार की सुबह की. गिरफ्तार बदमाश उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी प्रयाग सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जयनगर गांव में एक व्यक्ति अवैध बंदूक अपने घर में रखे हुये है. सूचना के सत्यापन उपरांत उदवंतनगर थाना पुलिस जयनगर गांव स्थित उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी बंदूक बरामद की. पुलिस ने गिरफ्तार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है