आरा.
नवादा थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में फरार मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पावरगंज नहर पर उसके घर से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्त नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज नहर पर निवासी बृज कहार उर्फ बृज रामा का पुत्र चंदन कुमार कहार उर्फ चंदन है. बता दें कि बीते बुधवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल स्थित चाय-नाश्ता दुकान पर गिरफ्तार चंदन कहार उर्फ चंदन गांजा पी रहा था. अभी नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज छठी नहर निवासी दुकानदार प्रभुनाथ चौधरी ने उसे गांजा पीने के लिए मना किया था, जिसके बाद उसके द्वारा उन्हें गर्दन एवं दोनों हाथ पर चाकू मार दिया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जख्मी प्रभुनाथ चौधरी के द्वारा चंदन कहार उर्फ चंदन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है