बिहिया
. बहोरनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिरखी पीपरा गांव में बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार व गोली समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक का नाम सोनू राय है, जो हिरखी पीपरा गांव निवासी शिव भूखन राय उर्फ भूषण राय का पुत्र है. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि उक्त युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर कट्टा व सात कारतूस समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है