आरा.
बड़हरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में दो वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के एकौना गांव स्थित उसके घर से बुधवार की रात की. आरोपित राज किशोर सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार है. बता दें कि 21 अगस्त 2022 में एकौना गांव स्थित गंगा नदी घाट के दियारा क्षेत्र में नाव से वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी व लाठी-डंडे चला था, जिसको लेकर बड़हरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि अभिषेक कुमार उसी समय से फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है