आरा.
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सीनियर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार भारती व आरक्षी कन्हैया कुमार व आरक्षी इंद्रदेव यादव ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत असामाजिक तत्वों पर निगरानी व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. इसी क्रम में जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर पश्चिमी छोर पर स्थित यात्री शेड पहुंचने पर एक व्यक्ति को संदिग्धावस्था में पाया गया. संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उसका नाम व पता पूछने पर त्रिलोकी कुमार, उम्र-38 वर्ष, पिता-अशोक चौधरी, ग्राम-चिक टोली बड़ी खगौल, थाना-दानापुर जिला-पटना बताया. सख्ती से पूछताछ कर संदिग्ध की तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि यह मोबाइल उसने किसी यात्री की चोरी की है. पकड़े गये संदिग्ध को आगे की कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष जीआरपी आरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है