आरा.
उदवंतनगर थाना पुलिस ने लूटकांड मामले दो वर्षों से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव स्थित उसके घर से गुरुवार की रात की. गिरफ्तार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी सियाराम सिंह का पुत्र गौरव सिंह उर्फ टाइगर है. बता दें कि 30 जनवरी, 2023 को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र जयनंदन चौधरी आरा से कैश वैन पर गनमैन की ड्यूटी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में जब वह उदवंतनगर पंचायत सरकार भवन के आगे पहुंचे, तभी पुल के समीप उनका पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये, तीनों अपना मुंह ढके हुए थे. इसके बाद एक बदमाश द्वारा उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली गयी और दूसरे बदमाश द्वारा उनके सिर पर हथियार रख दिया गया, जिसके बाद वह अपनी बाइक छोड़ वहां से भाग निकले. इसके पश्चात जयनंदन चौधरी द्वारा उदवंतनगर थाना में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत अनुसंधान में गौरव सिंह उर्फ टाइगर का नाम आया. वह उसी समय से फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है