पीरो.
हसनबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया किशोरी से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की रात की है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता के माता-पिता किसी काम से किसी दूसरे शहर गये हुए थे और किशोरी घर में अकेली थी.शनिवार की देर रात इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपित युवक किशोरी के घर में घुस गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपित मौके से भाग निकला. इधर रविवार को जब पीड़िता के माता-पिता घर पहुंचे तब किशोरी ने सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद किशोरी के साथ उसके परिजन थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को धर दबोचा. बता दें कि करीब डेढ़ माह के अंदर हसनबाजार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की यह दूसरी घटना घटित हुई है. करीब डेढ़ माह पूर्व 22 मई को हसनबाजार में पढ़ने गयी एक युवती से एक लाइब्रेरी में सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद युवती की हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है