आरा.
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ आरा के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एएसआइ राजू प्रसाद, आरक्षी इंद्रदेव यादव व आरक्षी अजय कुमार के द्वारा एक व्यक्ति को ट्रेन संख्या 12236 से एसीपी उपरांत एक बैग लेकर भागते हुए देखा, जिसे दौड़ा कर बल सदस्यों द्वारा पकड़ लिया गया और बैग के अंदर के सामान के बारे में पूछने पर वह कुछ भी नहीं बता पाया और स्वीकार किया कि उक्त बैग उसने किसी यात्री का चोरी किया है. बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से रामसागर नाम अंकित केनरा बैंक व एसबीआइ के चेक बुक और पास बुक, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक मोबाइल व चार सेना मेडल बरामद हुआ. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुमार व पता देकुडी मोड़ बिहटा बताया. वह पहले भी बिहटा थाने से एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार हुआ है. आगे की कार्रवाई के लिए उक्त आरोपित को जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है