आरा.
टाउन थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश से चोरी गयी अर्टिगा कार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के पास से शुक्रवार की सुबह हुई. गिरफ्तार गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी गांव निवासी अखिलेश सिंह का पुत्र बाली सुजीत है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश से चोरी की गयी कार को आरा में झारखंड का नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह जब गोपाली चौक के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने कार चला रहे युवक से जानकारी ली, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और जब कार का सत्यापन किया गया, तो वह चोरी की निकली. पुलिस ने गिरफ्तार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है