गड़हनी.
स्थानीय थाने की पुलिस ने एक फरार शराब धंधेबाज व एक पूर्व के मारपीट के आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शराब धंधेबाज सिकरिया निवासी गिरानी मुसहर के पुत्र जुझारू मुसहर है.इसके खिलाफ कांड संख्या 69/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी, लेकिन आजतक फरार था. वहीं शिवपुर निवासी स्व नगीना सिंह के पुत्र रामलखन सिंह है. इनके खिलाफ मारपीट को ले कांड संख्या 79/25 व कर धारा के साथ मारपीट को ले प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है