आरा.
टाउन थाना पुलिस ने ठगी करने के गिरोह के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी क्षेत्र के शिवगंज दुर्गा मंदिर के पास से सोमवार की दोपहर की. गिरफ्तार अभियुक्त बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के मुरार गांव निवासी सवाली राम का पुत्र वीरेंद्र राम है. पुलिस ने उसके पास से ठगी किया हुआ सोने का कान का टॉप्स एवं जिउतिया बरामद किया. वहीं उसके पास रही बाइक को भी जब्त किया है. इसकी जानकारी एसपी राज ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया गया है कि सोमवार की दोपहर सारण (छपरा) जिले के निवासी अकलू महतो की पत्नी शीला देवी अपना इलाज करने को लेकर टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित डॉक्टर के पास आयी थी, जहां दो व्यक्ति वहां पर आये और उनसे बोले कि आपका 25 हजार रुपये गिरा है, इसके बाद दोनों व्यक्ति उसे जबरदस्ती बगल की गली में ले गये और उससे कहा कि कान के सोने का टॉप, जिउतिया एवं सोने चांदी का जो भी गहने हैं, उन्हें निकाल कर झोला में रख दीजिए. इसके बाद उनकी बातों में आकर उसने अपने जेवर को निकाल कर झोले में रख दिया. तभी अज्ञात दोनों व्यक्ति द्वारा उनके हाथ से झोला लेकर अपने हाथ में ले लिया गया. जब उन्हें संदेह हुआ तो वह चिल्लाने लगीं, तभी दोनों व्यक्ति भागने लगे. भगाने के क्रम में शिवगंज दुर्गा मंदिर स्थित पुलिस के द्वारा वीरेंद्र राम को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि भागा उसका साथी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के जीपुर गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र उमेश राम है. इस संबंध में शीला देवी द्वारा टाउन थाना में दोनों के खिलाफ ठगी करने के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कराई गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है