आरा.
बबुरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में चार वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव से गुरुवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्त बबुरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी कृष्ण सिंह का पुत्र वाल्मीकि सिंह है.बता दें कि बीते वर्ष तीन जून की रात के राजापुर गांव निवासी स्व.राम सिंघासन सिंह के पुत्र कमलेश सिंह एवं उनकी पत्नी के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद कमलेश सिंह के द्वारा कोईलवर थाने में सुभाष सिंह, कृष्ण सिंह एवं वाल्मीकि सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से गिरफ्तार आरोपित फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है