कोईलवर.
कोईलवर पुलिस ने हत्या समेत तीन अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित एक कुख्यात आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के मनाचक निवासी तारकेश्वर राय उर्फ भोलू राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि पकड़े गये आरोपित विकास के खिलाफ कोईलवर थाने में तीन अलग-अलग संगीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावे वह कांड संख्या 613/22 में आर्म्स एक्ट में भी फरार चल रहा था. तीसरा मामला कांड संख्या 450/24 है, जिसमे भी उसपर प्राथमिकी दर्ज है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि विकास लंबे समय से फरार आ रहा था,जिसे गुप्त सूचना के आधार पर आरा से धर दबोचा गया. उन्होंने कहा कि फरार और वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को और तेज कर दिया गया है.अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सतर्कता के साथ सक्रिय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है