आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती एक विचाराधीन महिला बंदी की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना अंतर्गत इजरी सलेमपुर गांव निवासी स्व. विनोद पासवान की 35 वर्षीया पत्नी रीता देवी है. इधर, चिकित्सक डॉ प्रभात प्रकाश ने बताया कि वह जेल से वर्ष 2020 में फर्स्ट कोरोना वेव में आयी थी, जिसके बाद उसे करीब 20 से 25 मर्तबा पीएमसीएच रेफर भी किया गया था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज नहीं किया गया. इसके बाद उसे कई बार वापस जेल भेजा गया. इसी बीच 20 जून को उसे वापस सदर अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वह अल्सर बीमारी से करीब चार वर्षों से ग्रसित थी, जिसके कारण उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था, जिसके कारण उसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. इसके पश्चात अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गयी. सूचना पाकर जेल प्रशासन सदर अस्पताल पहुंचा, जिसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी आरा सदर पंकज कुमार की निगरानी में वीडियोग्राफी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय से बीमारी के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है