पीरो.
पीरो थानान्तर्गत बरांव-पीरो पथ पर दुसाधीबधार के समीप खलिहान में आग लगने से वहां रखा हजारों रुपये मूल्य का पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. हालांकि लोगों की सक्रियता के कारण आग पर जल्द काबू पा लिया गया अन्यथा आग से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हो जाता. बताया जाता है कि दुसाधीबधार निवासी राम नारायण सिंह ने अपने खलिहान में पशुओं के चारा के लिए पुआल का ढेर बना रखा था. इसी बीच रविवार की सुबह अचानक खलिहान में आग लग गयी, जिससे काफी मात्रा में पशु चारा जलकर राख हो गया. आग फैलता देखकर वहां पहुंचे समाजसेवी अमित कुमार गुप्ता, सुमित राय और अंकित यादव ने तत्काल फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों के अनुसार घटनास्थल के आसपास कई अन्य लोगों के पुआल के ढेर लगे हुए हैं और इसके अलावा आसपास में ही कई घर भी मौजूद हैं. अगर आग पर काबू पाये जाने में देर होती तो आग चारों ओर फैल जाती और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता. हालांकि फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है