आरा. जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिमरिया-पडरिया पंचायत स्थित इंद्र जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं उप-विकास आयुक्त श्रीमती गुंजन सिंह ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सरल एवं सहज भाषा में दी. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता से ही आज बिहार प्रगति की राह पर अग्रसर है. जिले में अब तक महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 37 हजार से अधिक आकांक्षाएं प्राप्त हुई हैं, जिन पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं ने अपनी सफलता की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं. अनीता देवी ने बताया कि उनकी बहू को बिहार सरकार के महिला आरक्षण का लाभ प्राप्त हुआ और वह बिहार पुलिस में चयनित हुई हैं. सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से बेटी को प्राप्त सहायता का अनुभव साझा किया। मालती देवी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण की जानकारी दी, जिससे अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता और गांव भी स्वच्छ बना रहता है. शिवकुमारी देवी ने बताया कि उन्होंने जीविका से ऋण प्राप्त कर व्यवसाय शुरू किया और अब अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. वहीं इंदु कुमारी देवी ने एएनएम के रूप में कार्य कर न केवल स्वास्थ्य सेवा में योगदान दिया बल्कि खुद को भी आत्मनिर्भर बनाया. जिलाधिकारी ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम न केवल जागरूकता का एक माध्यम है, बल्कि यह महिलाओं की आकांक्षाओं को साकार करने का एक सशक्त मंच बन चुका है. यह माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि राज्यभर में इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाएं योजनाओं से जुड़कर सशक्त हो रही हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्राप्त आकांक्षाओं पर शीघ्र कार्य कर उन्हें पूरा किया जायेगा. भोजपुर जिले के सभी 1398 जीविका महिला ग्राम संगठनों में से अब तक 1352 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है, जिसमें तीन लाख 18 हजार से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं की सहभागिता रही है. कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रबंधक-संचार जीविका मनीष कुमार, सुमन कुमार, गुड़िया कुमारी, प्रीति रानी, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्याम कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार एवं अन्य जीविका कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी