आरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भोजपुर जिला योगासना खेल संघ द्वारा 21 जून 2025 को 6 बजे सुबह से योग कार्यक्रम का आयोजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में किया गया. योग कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री-सह-वर्तमान विधायक आरा अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया. योग-कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति दुर्गविजय सिंह, राम दिनेश यादव, आयोजन अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, संरक्षक शीला पांडे, संजय सिंह समाजसेवी, मुनमुन तिवारी पूर्व सिनेट सदस्य, अरुण कुमार दास, संयोजक दिलीप सिंह डबलू, शिक्षा विभाग के अधिकारी, एसबी गर्ल्स स्कूल पकरी आरा, सरस्वती विद्या मंदिर सिंगही, मो मैत्राणी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुंडी, डॉ नेमीचंद शास्त्री बालिका विद्यालय आरा, ब्लू वेल्स अकादमी, आरा तथा योगासन संघ, भोजपुर के साथ-साथ सचिव आशीष मिश्रा, अलख निरंजन, कुमार विजय, कृष्णा कुमार, अटल बिहारी सिंह, नीरज कुमार सिंह, पाठक जी सहित सैकड़ों योग प्रेमी शामिल हुए. मुख्य अतिथि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग सिर्फ खेल नहीं है. ये हमारा दैनिक जीवन का कार्य शैली बन गया है, जो हर उम्र के लोग द्वारा देश में अपनाया जा रहा है. आयोजन अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय योग शिविर की तर्ज पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. आयोजन सचिव आशीष कुमार मिश्रा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों को सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी