आरा.
इंडी गठबंधन द्वारा बुधवार को बिहार बंद की घोषणा को भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के नेताओं ने पूरी तरह से नकारा. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, तरारी विधायक विशाल प्रशांत, विधान पार्षद जीवन कुमार सहित सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विपक्ष द्वारा बुलाये गये बिहार बंद को विफल बताते हुए कहा कि बिहार की जनता राजद, कांग्रेस, माले आदि पार्टियों की नीयत और नीति को भलीभांति जान गयी है.बिहार बंद का कही भी कोई असर नहीं था. बिहार बंद के दौरान राजद सहित विपक्षी पार्टियों के गुंडों द्वारा गरीब दुकानदारों और राहगीरों को परेशान किया गया और उन्हें लूटा गया. सड़कों पर अराजकता फैलाना चाहा, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के कारण अपने मंसूबे में सफल नहीं पाये. भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष द्वारा बंदी में जनता का समर्थन नहीं प्राप्त हुआ और इसी प्रकार इन्हें 2025 विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. भाजपा नेताओं ने कहा निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्था है और उसका कोई भी निर्णय देश के मतदाताओं के पक्ष में होता है. सभी को निर्वाचन आयोग पर विश्वास करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है