बिहिया.
नगर पंचायत कार्यालय ने बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बिहिया नगर में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान 11 दुकानों में प्लास्टिक के थैली का उपयोग करते हुए दुकानदारों को पाया गया, जिसमें प्रति दुकान सौ-सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.नप कार्यालय की छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. हालांकि कई दुकानदारों में इस बात को लेकर आक्रोश देखा गया कि नगर में थोक प्लास्टिक की बिक्री करनेवालों की दुकानों पर नप प्रशासन रोक नहीं लगाती है. बल्कि छोटे-छोटे दुकानों पर छापेमारी कर कोरम पुरा करने का कार्य करती है. मालूम हो कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर वर्षों पूर्व प्रतिबंध लगाया जा चुका है जिसको लेकर कभी-कभार नप प्रशासन छापेमारी अभियान चलाते रहती है जिससे नगर के सभी दुकानों व फुटपाथी दुकानों पर धड़ल्ले से सामान देने के लिए प्लास्टिक थैले का प्रयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है