कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से गीधा पुलिस ने दो शराबियों को पकड़ा है. जबकि एक वारंटी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस बाबत थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाको से शराब के नशे में धुत दो शराबियों को पकड़ा गया. अल्कोहल जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि की गयी जिसके बाद उन्हें मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया वहीं दूसरी तरफ गीधा पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को भी धर दबोचा है.पकड़ा गया अभियुक्त गीधा थाना में दर्ज कांड संख्या 120/25 में नामजद था जिसे उसके घर पर छापेमारी कर पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के वीरमपुर निवासी अमरीकन यादव के पुत्र सुनील यादव उर्फ भुअर यादव के रूप में की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है