पीरो. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस बार शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के लिए थीम- पढेंगे, बढेंगे और सीखेंगे हम, निर्धारित किया गया था. इसके तहत अभिभावकों को अपने घर में बच्चों को पढ़ने के लिए ऐसी जगह निर्धारित करने पर बल दिया गया जहां का वातावरण बिल्कुल शांत हो, जहां टीवी, मोबाइल, रेडियो या अन्य ध्यान भटकाने वाली चीजें न हो. जहां दीवार पर पोस्टर, पढ़ने की रूटीन या चित्र बनाकर पढने का माहौल तैयार किया गया हो. जहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो. अभिभावकों से कहा गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से निर्धारित कोने में बैठकर पढ़ने के लिए प्रेरित करें. इसके अलावे शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के दौरान बच्चों के शैक्षणिक प्रगति, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं, बच्चों में साफ-सफाई की आदत डालने, विद्यालय में उनके व्यवहार, अनुशासन व नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की गयी. गोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा शिष्टाचार स्वरूप विधिवत स्वागत किया गया. इस दौरान अभिभावकों से उनके सुझाव भी मांगे गये. ताकि शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जा सके। प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो में प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय की देखरेख में आयोजित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने, प्रतिदिन छात्र छात्राओं का कॉपी चेक करने का अनुरोध किया. अधिकांश विद्यालयों में बच्चों के अभिभावक उत्साह के साथ गोष्ठी में शामिल हुए. बीइओ मनोज सिंह ने कहा कि शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के आयोजन से विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति, अनुशासन, साफ-सफाई व अन्य शैक्षणिक कार्यों में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी