आरा/बिहिया.
पटना में बक्सर निवासी कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार की एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया रोड से मुठभेड़ के बाद हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी है. उसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में बक्सर जिले के चक्की थाना के लीलाधरपुर गांव निवासी जंग बहादुर सिंह का पुत्र बलवंत सिंह और भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव निवासी केश्वर सिंह का पुत्र रवि रंजन कुमार सिंह शामिल हैं. बलवंत सिंह के हाथ और पैर, जबकि रवि रंजन कुमार सिंह के हाथ में गोली लगी है. आरा के सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. तीसरा अपराधी बक्सर जिले के चक्की थाना के परसिया गांव का निवासी गोपाल प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार है. इसके पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किये गये हैं. तीनों की पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में तलाश थी. बलवंत सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह हत्याकांड के शूटर, जबकि अभिषेक कुमार लाइनर बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में भी तीनों द्वारा चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की गयी है. इधर, मुठभेड़ और फायरिंग के दौरान भागदौड़ में एसटीएफ के दारोगा सहित दो पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये हैं. इनमें रोहित कुमार और उत्तम कुमार शामिल हैं. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कुछ अपराधियों के आने की सूचना पर एसटीएफ एवं बिहिया थाने की पुलिस द्वारा कटेया रोड के पास संयुक्त रूप से घेराबंदी की गयी. आत्मसमर्पण करने को कहा गया, तो अपराधियों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी गयी. उसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी. उसमें अपराधी बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह के हाथ एवं पैर में गोली लग गयी. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किये गये. इधर, एसपी के अनुसार पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि पटना के पारस अस्पताल हत्याकांड में तीनों अपने अन्य साथियों के साथ शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है