सहार.
स्थानीय पुलिस ने नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर पेउर के समीप से 25 लीटर महुआ शराब एवं बाइक जब्त की. हालांकि धंधेबाज पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक को रोकने का प्रयास की. जहां बाइक सवार ने बाइक को छोड़ कर अंधेरे के फायदा उठा कर फरार हो गया. वहीं, जांच के क्रम में पुलिस ने बाइक पर लदी हुई 25 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसके बाद पुलिस ने बाइक एवं शराब को जब्त की. वहीं, पुलिस धंधेबाज की पहचान करने में जुटी हैं, जिसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है