आरा.
स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. तत्पश्चात पूर्व मेयर रूबी कुमारी ने स्वामी सहजानंद को किसानों का महान नेता बताया और इस संस्था के विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. विधान पार्षद जीवन कुमार ने स्वामी सहजानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद किसानों के मसीहा थे और जीवन पर्यंत किसानों के हित में लड़ते रहें. मुख्य अतिथि भीम सिंह चंद्रवंशी सांसद राज्य सभा ने स्वामी जी को भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि इस मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और संसद में भी उठायेंगे. इसके बाद भीम सिंह ने स्वामी सहजानंद के नाम पर पुस्तकालय वाचनालय भवन के विकास के लिए पांच लाख रुपये अपने सांसद मद से देने की घोषणा की. कार्यक्रम में दुर्गा राज भाजपा जिलाध्यक्ष, शिवशंकर तिवारी, प्रो बलराज ठाकुर, मुक्तेश्वर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर रामाशंकर तिवारी, अजय राय, अनिल कुमार राय, सुनील दत, रामभद्र सिंह, कुमार मंगलम, भास्कर ठाकुर, नवीन कुमार, विष्णु पद तिवारी, ओमप्रकाश मुन्ना राजद नेता आदि प्रमुख थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है