27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर फ्रॉड करनेवाले अंतर जिला गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

पांच मोबाईल, एक वाई-फाई राउटर, एक डीवीआर, 13 चेकबुक, एक पावर बैंक, सात एटीएम कार्ड, तीन स्कैनर, दो पर्श, तीन पासबुक, आठ मोहर एवं विभिन्न संस्थाओं से संबंधित कागजात बरामदगिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खाते पर विभिन्न राज्यों से एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज है शिकायतपुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष स्नेह सेतु ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

आरा.

साइबर थाना पुलिस की टीम ने साइबर फ्रॉड करनेवाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान टीम ने अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. तीनों की गिरफ्तारी सोमवार को पटना इलाके से की गयी. उनके पास से पांच मोबाइल, एक वाई-फाई राउटर, एक डीवीआर, 13 चेकबुक, एक पावर बैंक, सात एटीएम कार्ड, तीन स्कैनर, दो पर्श, तीन पासबुक, आठ मोहर एवं विभिन्न संस्थाओं से संबंधित कागजात बरामद हुआ.

इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष स्नेह सेतु ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. गिरफ्तार अपराधियों में आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी कन्हैया कुमार का पुत्र सौरभ कुमार, उसी थाना क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ला निवासी राजदेव सिंह का पुत्र अभय कुमार तथा पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मढ़ियापुर गांव निवासी सुधीर चौधरी का पुत्र अमन कुमार है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी, 2025 को नगर थाना क्षेत्र के धरहरा वलीगंज निवासी वादी सूरज कुमार द्वारा साइबर थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि 27 फरवरी की संध्या करीब पांच बजकर 20 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर-9798818736 पर मैसेज प्राप्त हुआ कि मेरे खाता संख्या-52590100014331 से कुल 50,000/-रुपये कट गया है. वादी द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर तत्काल साइबर थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की गयी. इसी क्रम में मनी ट्रायल का अवलोकन कर केवाइसी तथा अन्य विवरणी प्राप्त किया गया. इसके आधार पर भोजपुर साइबर थाने में सात जुलाई को भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धारा एवं आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त कांड के उद्भेदन तथा घटना में संलिप्त साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राज के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व वे खुद कर रहे थे. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का वैज्ञानिक एवं तकनीकी विश्लेषण तथा अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल तीन साइबर अपराधियों को पटना जिले से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खाता पर विभिन्न राज्यों से एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज है. छापेमारी टीम में साइबर थाना के पुअनि गांधी नाथ पाठक, पुअनि स्वाती रानी, जवान अमरेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, चालक अतिश कुमार, थाना के सशस्त्र बलों एवं टेकनिकल टीम का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel