23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया हरिपुर बना जग नारायण स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग 2025 का विजेता

नया हरिपुर के कप्तान ओम प्रकाश जिन्होंने चार विकेट झटके उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया

आरा.

कोईलवर स्थित टीवी सेनेटोरियम के खेल मैदान में सोमवार को जग नारायण स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक माहौल में खेला गया. इस प्रतियोगिता में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया था. फाइनल मैच नया हरिपुर और कोईलवर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें नया हरिपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और टूर्नामेंट की विजेता बनी. मैच के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन वीरमन्यु यादव और भाजपा नेता राकेश शर्मा रहे.

उनके द्वारा विजेता टीम नया हरिपुर और उपविजेता टीम कोईलवर को मेडल, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. नया हरिपुर के कप्तान ओम प्रकाश, जिन्होंने चार विकेट झटके उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, अभिषेक कुमार को शानदार बल्लेबाजी के लिए गोल्डन बैट के खिताब से नवाजा गया. जबकि ओम प्रकाश पांडेय को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया. मालूम हो कि कोईलवर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 58 रन बनायी. जवाब में नया हरिपुर की टीम ने आठ ओवर में ही पांच विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. संस्कृत शिक्षक जग नारायण सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष संस्कृत विषय के विद्यार्थियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जाता है. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देना और संस्कृत विषय के प्रति उनका जुड़ाव और उत्साह बढ़ाना है. खास बात यह रही कि मैच की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और संस्कृत श्लोकों के साथ की गई. उन्होंने बताया कि संस्कृत केवल एक विषय नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आंतरिक चेतना से जुड़ा माध्यम है. यदि इसे खेल के साथ जोड़ा जाये, तो बच्चों में इसके प्रति सहज आकर्षण पैदा होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel