आरा.
मां आरण्य देवी मंदिर के जीर्णोंद्वार का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को मां आरण्य देवी मंदिर परिसर के द्वितीय तल पर पुराने गर्भगृह के गुंबद का पूजन किया गया. पांच सदस्यीय ब्राह्मणों की टीम द्वारा पूजन कराया गया. पूजन का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ, जो संध्या चार बजे तक चला. इस दौरान यजमान के पीठाधीश्वर सह ट्रस्ट के उपसचिव मनोज कुमार पांडेय सपत्नीक रहें. ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मां आरण्य देवी मंदिर के पुराने गर्भ गृह के गुंबद का विधिवत पूजन के बाद तोड़ने का काम शुरू होगा. इसके पहले गुंबद में रखे गये भगवान की मूर्ति को निकाल कर दूसरे तल पर रखा गया. जहां उनकी प्रतिदिन पूजा पाठ की जायेगी एवं आरती होगी. इसके बाद दूसरे तल की फिनिशिंग कार्य शुरू होगा. माता के मंदिर के पांचवें फ्लोर की ढलाई हो चुकी है. छठें फ्लोर पर आधे भाग का ढलाई होगा. उसके बाद गुंबद का निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के सचिव अरविंद कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह, नवीन सिंह, गजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक कुमार मिश्र उर्फ गोलू बाबा, विकास पांडेय, विश्वनाथ पांडेय, हब्बी बाबा समेत अन्य टस्टी मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है