आरा.
शाहपुर में रविवार की शाम उत्पाद विभाग की पुलिस की फायरिंग और युवक की मौत के बाद मचा बवाल रात थम गया. जगदीशपुर एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा कार्रवाई के ठोस आश्वासन दिये जाने के बाद रविवार की रात करीब 11 बजे लोगों का गुस्सा शांत हो सका. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गये फायरिंग के आरोपित सैप जवान को मुक्त किया गया और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जवान का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल ले इलाज कराया जा रहा है. इधर, फायरिंग में मृत सुशील यादव के शव का देर रात पोस्टमार्टम भी करा दिया गया. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गोली सुशील यादव की पीठ में लगी थी, जो आर-आर हो गयी थी. वहीं, फायरिंग और सुशील यादव की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. सुशील यादव की मां कमला देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सैप जवान अरविंद कुमार को नामजद किया गया है. छापेमारी के दौरान मौजूद उत्पाद विभाग की टीम को भी आरोपित किया गया है. इस बीच पुलिस द्वारा पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे भी मिले थे. एफएसएल की टीम भी देर रात पहुंची और अपने स्तर से तफ्तीश की. टीम साक्ष्य के तौर पर घटनास्थल से खून के धब्बे और खोखे भी जब्त कर ले गयी है. इधर, आरोपित सैप जवान द्वारा फायरिंग करने की बात भी स्वीकार की गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि शाहपुर वार्ड नंबर तीन में रविवार की शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी. ग्रामीणों की रोड़ेबाजी के जवाब में उत्पाद विभाग की ओर से आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी थी. उसमें गोली लगने से सुशील यादव नामक एक युवक की मौत हो गयी थी. उसके बाद लोगों की ओर से जमकर बवाल मचाया गया था. फायरिंग के आरोपित सैप जवान अरविंद कुमार बंधक बना लिये गये थे और उनकी जमकर पिटाई की गयी थी. मौके पर कार्रवाई की मांग को लेकर पांच घंटे सड़क पर डटे ग्रामीणउत्पाद विभाग की फायरिंग में शाहपुर वार्ड नंबर तीन निवासी सुशील यादव की मौत के बाद ग्रामीण कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर रविवार की रात करीब पांच घंटे तक सड़क पर डटे रहे. आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से फायरिंग करनेवाले सैप जवान पर मौके पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने और पीड़ित के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. ग्रामीण डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव रखकर थाना मोड़ के समीप आगजनी कर दोषी सैप सहित उत्पाद विभाग की पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. तब डीएम तनय सुल्तानिया एवं एसपी राज के निर्देश पर एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार पहुंचे. एसडीएम और एसडीपीओ की ओर से मौके पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया गया. उसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, दोनों अधिकारियों ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.मां का आरोप, फायरिंग के दौरान रास्ते से घर आ रहे बेटे को लगी गोली शाहपुर में फायरिंग और सुशील यादव की मौत को लेकर वार्ड तीन निवासी जगदीश यादव की पत्नी कमला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कमला देवी सुशील यादव की मां है. प्राथमिकी में कमला देवी की ओर से कहा गया है कि रविवार (13 जुलाई ) की शाम सात बजे किसी सूचना के आधार पर बिना स्थानीय पुलिस-प्रशासन की सूचना एवं अपने साथ किसी स्थानीय पुलिस को लिए बिना उत्पाद टीम छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी का आम लोगों द्वारा विरोध किया गया. उस पर एकाएक उत्पाद पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी. उसमें उस रास्ते से जा रहे उनके पुत्र सुशील यादव को गोली लग गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोली मारने उत्पाद विभाग का जवान अरविंद कुमार बताया गया है. उस सिपाही द्वारा उपस्थित सभी लोगों के सामने गोली मारने की बात स्वीकार की गयी.दीवार तोड़कर शराब निकाले के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर किया गया था हमला उत्पाद विभाग द्वारा दीवार तोड़ शराब निकाले जाने का वीडियो आया सामनेरोड़ेबाजी और फायरिंग को लेकर ग्रामीणों और उत्पाद विभाग के अलग-अलग दावेग्रामीण बोल रहे गलत तरीके से की जा रही छापेमारी का विरोध करने पर की गयी फायरिंग उत्पाद विभाग का दावा: घर से मिली थी शराब, पकड़े जाने के डर से किया गया हमला शाहपुर. शाहपुर में छापेमारी के दौरान रोड़ेबाजी और फायरिंग को लेकर उत्पाद विभाग और ग्रामीणों की ओर अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा गलत तरीके से छापेमारी का विरोध करने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, उत्पाद विभाग की ओर से शराब की बरामदगी के दौरान पकड़े जाने के डर से कुछ लोगों द्वारा टीम पर हमला करने के दावे किये जा रहे हैं. इस बीच एक घर की दीवार तोड़ कर शराब निकाले जाने का वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा रहा है कि टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने एक युवक टॉर्च की रोशनी में हथौड़े दीवार से ईंट निकाल रहा है. बगल में बियर या शराब की कुछ केन (बोतलें) दिख रही हैं. पास में चितकबरे वर्दी में एक शख्स भी दिख रहा है. टी-शर्ट और ट्राउजर पहनी कोई लेडिज टॉर्च दिखा रही है. दो लोगों को शराब बरामदगी के बारे में कुछ बातें करते भी सुना जा रहा है. वीडियो शाहपुर में छापेमारी के दौरान एक घर का बताया जा रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. ऐसे में कहा जा रहा है कि उसके बाद ही ग्रामीणों की ओर उत्पाद विभाग की टीम पर रोड़ेबाजी की गयी थी. इधर, उत्पाद विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम पर हमला कर दिया गया. हमला से पहले एक घर से करीब डेढ़ कार्टन शराब बरामद की गयी है. घर में काफी मात्रा में शराब थी. उसका वीडियो भी है. सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार की ओर से भी छापेमारी के दौरान शराब मिलने की पुष्टि की गयी है. उनके द्वारा बताया गया कि एक घर से डेढ़ कार्टन शराब मिली थी. अभी शराब निकाली ही जा रही थी, तभी हमला कर दिया गया. हवाई फायरिंग के दौरान सिर पर वार होने से दब गया राइफल का ट्रिगर और….. बेकाबू भीड़ से निबटने के लिए हवाई फायरिंग के दौरान किसी द्वारा सैप जवान के सिर पर वार कर दिया गया. उसके कारण ही जवान से राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली सुशील यादव को लग गयी. जख्मी हालत में सैप जवान अरविंद कुमार ने कहा कि वे लोग गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में शाहपुर नगर पंचायत वार्ड तीन में शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी करने के लिये गये थे. उसी दौरान कुछ लोगों द्वारा भीड़ जमा कर टीम पर हमला करना शुरू कर दिया गया. भीड़ द्वारा घेर कर मारपीट की जाने लगी. स्थिति बिगड़ते देख एएसआइ को दी सारी बात बतायी गयी. एएसआइ अजय कुमार द्वारा कहा गया कि आत्मरक्षा में गोली चला सकते हैं. तब बेकाबू भीड़ को देखते हुए उनके द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. पहली राउंड के बाद दूसरी फायरिंग के दौरान किसी द्वारा उसके सिर पर हमला कर दिया. उसके कारण ट्रिगर दब गया और गोली एक युवक को लग गयी. उसके बाद भीड़ द्वारा पकड़ कर मारपीट की जाने लगी. बताया जा रहा है कि भीड़ द्वारा सैप जवान को लात-घूसों से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया. ग्रामीणों द्वारा करीब छह घंटे तक जवान को बंधक बना कर रखा गया और मारपीट भी की गयी. बाद में एसडीएम, एसडीपीओ और सहायक उत्पाद आयुक्त के ठोस आश्वासन के बाद जवान को मुक्त किया गया. मारपीट में सैप जवान बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसका सिर ही फट गया है. 20 दिन पहले हुई थी मृतक की पत्नी की मौतबेटी बोली: आधा घंटा में आने की कही थी बात, पिता के बदले आयी मौत की खबर सुशील यादव की बेटी किरण कुमारी ने कहा कि उसके पिता शाहपुर बाजार पर लिट्टी की दुकान चलाते थे और मछली बेचवाने का काम भी करते थे. रविवार की शाम उसने फोन कर कहा कि आप जल्दी घर आ जाइए मौसम खराब किया हुआ है. उसने कहा कि पिता बोले थे आधा घंटा में आ जायेंगे और घर पर खाना बनाने के लिए सामान भेज दिये हैं. कहा कि तुम खाना बनाओ, हम कुछ देर में आ रहे हैं. कुछ देर में सूचना मिली कि उसके पापा को पुलिस वालों ने गोली मार दी है. किरण कुमारी ने बताया कि मां सुंदरी देवी ने पिता सुशील से दूसरी शादी की थी. बीस दिन पहले उसकी मां सुंदरी देवी की तबीयत खराब होने से मौत हो गयी थी. अभी उस दर्द से उभरे भी नहीं थे कि उसके पिता की भी हत्या कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है