गड़हनी.
सोमवार को आश्रम के सामने खड़ी एक बाइक की डिक्की से 35 हजार रुपये उचक्कों ने गायब कर दिया. बताया जाता है कि बलिगांव निवासी राजेश सिंह डेयरी चलाते हैं. राजेश सिंह ने डेयरी के पैसा गड़हनी स्टेट बैंक से निकलकर दोपहर करीब 12 बजे पैसा बाइक की डिक्की में रखकर अवधूत भगवान राम आश्रम के सामने एक मोटरसाइकिल मिस्त्री से गाड़ी बनाने के बारे में बात कर रहे थे कि पीछे से लगे चोरों ने डिक्की खोलकर पैसा निकाल लिया और मौके से फरार हो गये. कुछ ही देर बाद जब राजेश सिंह बाइक पर बैठने गये तो गाड़ी की डिक्की खुली थी और पैसा गायब था. यह देख राजेश सिंह ने बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे से व स्टेट बैंक से भी सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें दिख रहा है कि दो युवक बैंक से पैसा निकालने के बाद से ही पीछे लग गये थे. इस संबंध में पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज निकलकर गड़हनी थाने में एक आवेदन कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है