24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पासवान की सभा आये दर्जनों लोगों के मोबाइल व नकदी उचक्कों ने उड़ाये

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में रविवार की दोपहर पहुंचे थे लोग

आरा.

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार की दोपहर लोजपा (आर) के सुप्रीमो चिराग पासवान की सभा में आये दर्जनों लोगों के नकदी रुपये व मोबाइल उचक्के उड़ा ले गये. इनमें राज्य के अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं. इसे लेकर उनके बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार पीड़ितों में बक्सर जिले के गायघाट निवासी सुजीत पाठक के 9100 रुपये नकद, उसी गांव के निवासी विद्या सागर ठाकुर के 900 रुपये नकद, बदौली गांव निवासी फिरोज अली का मोबाइल, नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी प्रकाश कुमार के 1500 रुपये नकद व मोबाइल, उसी थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला निवासी अंकित उपाध्याय का मोबाइल, बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी अशोक राम का मोबाइल, अरवल जिले के पिंटू पासवान का 1500 रुपये नकद व मोबाइल, उसी जिले के संकरी गांव निवासी भोला पासवान का मोबाइल, पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के दनारा गांव निवासी मुन्ना पासवान का मोबाइल एवं मुजफ्फरपुर जिला निवासी अकबर अली का मोबाइल ले उड़े. इधर, सभी पीड़ितों ने बताया कि वे लोग लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के सभा में शामिल होने के लिए रमना मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आये थे, जहां उचक्कों ने सभी लोगों के नकद रुपये व मोबाइल उड़ा ले गये, जिसके बाद पीड़ितों द्वारा नवादा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कुछ नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel