पीरो.
प्रखंड के चतुर्भुजी बरांव गांव में सोमवार को कथित तौर पर कम राशन देने को ले हुए विवाद के कारण यहां जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान जन वितरण प्रणाली के डीलर गणेश चौधरी के परिवार की महिला सदस्यों और राशन लेने आयीं दलित महिला लाभुकों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. इस घटना के बाद दर्जनों की संख्या में महादलित महिलाएं पीरो अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं और डीलर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी चिंता देवी की ओर से पीरो थाना में एक लिखित आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार सोमवार को चतुर्भुजी बरांव गांव दर्जनों महादलित महिलाएं जन वितरण प्रणाली के डीलर गणेश चौधरी के पास गयी थीं. राशन वितरण के दौरान डीलर द्वारा एक माह का राशन दिया जा रहा था. जबकि पॉश मशीन में दो बार अंगूठा लगवाया जा रहा था. इसी का विरोध करने पर डीलर द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया जाने लगा और डीलर की पत्नी और बेटी महादलित महिला लाभुकों के साथ मारपीट करने लगीं. महिलाओं ने डीलर पर प्रति लाभुक पांच किलो के बजाय चार किलो राशन देने का भी आरोप लगाया है. इधर डीलर गणेश चौधरी ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में शामिल लोग पहले से ही मारपीट करने का प्लान बनाकर आये थे. पीरो एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया है.डीलर एसोसिएशन ने जतायी नाराजगीचतुर्भुजी बरांव गांव में सोमवार के डीलर गणेश चौधरी के दुकान पर हुए हंगामा और मारपीट की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे डीलर के खिलाफ सोची समझी साजिश करार दिया है. डीलर्स एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष एमामुल हक और नगर अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि मारपीट की घटना के वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि डीलर गणेश चौधरी के पास राशन लेने आयीं महिलाओं को मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा उसकाया जा रहा है और सबसे पहले राशन लेने आयीं महिलाओं द्वारा ही डीलर की पुत्री के साथ मारपीट शुरू की गयी है. एसोसिएशन की ओर से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग वरीय अधिकारियों से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है