27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा के चयन में धांधली का आरोप

मामला पीरो प्रखंड की छवरही जंगल महाल पंचायत के वार्ड संख्या 13 का

पीरो.

प्रखंड अंतर्गत छवरही जंगल महाल पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आशा के चयन में धांधली किये जाने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है. छवरही जंगल महाल पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी जयप्रकाश सिंह, वार्ड सदस्य राजीव कुमार, अवधेश सिंह, सुमित्रा देवी, श्याम सुंदर देवी, रविरंजन कुमार, सुनील कुमार समेत 60 से अधिक ग्रामीणों ने पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर धांधली की जांच कराने और उक्त चयन को रद्द कर पारदर्शी तरीके से आशा का चयन किये जाने का अनुरोध किया है.

अधिकारियों को दिये यगे आवेदन में कहा गया है कि स्थानीय मुखिया और आशा प्रबंधक की मिलीभगत से बंद कमरे में वार्ड संख्या 13 की आशा के पद पर वार्ड संख्या 12 निवासी दुर्गावती कुमारी का चयन कर लिया गया है. जबकि सरकार के प्रावधान के अनुसार किसी भी वार्ड में आशा और आंगनबाड़ी सेविका का चयन संबंधित वार्ड के अभ्यर्थियों में से ही किया जाना है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. बगैर आमसभा के आशा का चयन गलत तरीके से कर दिया गया है. ग्रामीणों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई का अनुरोध वरीय अधिकारियों से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel