आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महोली गांव में गेहूं का बोरा चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को पुलिस के हाथों सौंप दिया. घटना को लेकर अफरातफरी मची रही. गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी स्व.राम अयोध्या सिंह का पुत्र भिखारी सिंह एवं राजेंद्र सिंह का पुत्र लवकुश सिंह है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव के निवासी स्व.सत्य नारायण सिंह के पुत्र दयाशंकर सिंह थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि 16 जून की रात्रि करीब 10 बजे दरवाजे पर वे अपने गांव के धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह के साथ सो रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर भुसउल की तरफ पड़ी. देखा कि दो लोग मेरे भुसउल से दो पट्टा गेहूं करीब 104 किलो लेकर भाग रहे हैं. तब वे लोग दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. फिर अपना गेहूं देखने गये, 13 पट्टा गेहूं गायब था. इस इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पहले से महुली में गांव में कई बार चोरी करते पकड़े गये हैं. तब उन दोनों के माता-पिता ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर कर माफी मांग लिये कि उनका बेटा दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा, लेकिन दोनों अपनी आदत से बाज नहीं आये. इसके पश्चात उनके द्वारा में दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है. इनमें भिखारी सिंह पूर्व में दो एवं लवकुश कुमार चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है