27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी बबुरा पंचायत में पीएम आवास योजना की जांच के लिए पहुंचे बीडीओ

वार्ड सदस्य की जिलाधिकारी से शिकायत के बाद की गयी कार्रवाई

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बबुरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता पूरा नहीं करनेवाले लोगों को आवास योजना की लाभ देने की शिकायत वार्ड सदस्य ने जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर की थी. आवास योजना में गड़बड़ी की जांच का निर्देश उप विकास आयुक्त ने बीडीओ बड़हरा को दिया, जिसमें लिखा गया है कि पश्चिमी बबुरा पंचायत के टुनटुन कुमार महतो ने जिलाधिकारी को तीन परिवारवाद पत्र उपलब्ध कराये हैं.

इसमें उल्लेख किया गया है कि ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ दी गयी है, जो इसका पात्रता नहीं रखते हैं. इस पत्र के माध्यम से बीडीओ बड़हरा को निर्देश किया गया है कि सात दिनों के अंदर बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट सौंपें. दूसरी तरफ वार्ड सदस्य टुनटुन कुमार महतो को जांच पत्र मिलने के बाद उन्होंने बीडीओ को एक लिखित आवेदन देकर कहा गया है कि मेरा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बिचौलियों ने जिलाधिकारी के पास लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. हमने जांच के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. इसके साथ ही वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया कि मुखिया पति हमारे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जिलाधिकारी के पास लिखित आवेदन दिये हैं. अब सवाल उठ रहा है, कि कितने पात्रता नहीं रखने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ दी गयी है. बीडीओ मोहित भारद्वाज ने बताया कि जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel