22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हरा पूर्वी ने बड़हरा मध्य को हरा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

मैच में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी को उपहार में मिली नयी बाइक

बड़हरा.

विधानसभा क्षेत्र के पड़रिया खेल मैदान में बुधवार की रात “रणधीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 ” का फाइनल मुकाबला और विजेताओं का सम्मान समारोह संपन्न हो गया. क्रिकेट का फाइनल मैच “बड़हरा मध्य ” बनाम “बड़हरा पूर्वी ” के बीच हुआ, जिसमे “बड़हरा पूर्वी”” ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए (59 रन) विजेता ट्रॉफी अपने नाम की.

मैच 21 से 28 मई तक आयोजित था. यह टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पटना की देखरेख में एवं पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ””राजापुरवाले”” के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. क्रिकेट समापन समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेवी काजल देवी थीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सम्मानजनक और प्रेरणादायक बना दिया. फाइनल मैच संपन्न होने के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विजेता बड़हरा पूर्वी टीम के खिलाड़ी मनीष यादव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. इन्हें उपहार में रणविजय सिंह व काजल देवी द्वारा मोटरसाइकिल प्रदान की गयी. मैन ऑफ द मैच छोटू, मनीष यादव व गोलू (बड़हरा पूर्वी) को साइकिल, बड़हरा मध्य के खिलाड़ी अंकित, बाया एलेवन, सिपू व सुमंत को साइकिल प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में प्रत्येक खिलाड़ी को सम्मान स्वरूप गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र रणविजय सिंह द्वारा प्रदान किये गये. मैच समापन पर आतिशबाजी से आकाश रंगीन बना साथ ही माहौल को उल्लास से भर दिया. बड़हरा का आसमान, रंग-बिरंगे प्रकाश से नहाया हुआ था. यह मैच दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गया. रणविजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह टूर्नामेंट मेरे पूज्य पिताजी स्व. रणधीर सिंह की स्मृति को समर्पित है. हमारे युवाओं ने इस आयोजन में अपने खेल कौशल से सबका दिल जीत लिया है. भविष्य में और भी बड़े स्तर पर आयोजन होंगे ताकि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिले. भोजपुर के खेल इतिहास में जुड़ने जा रहा है एक और स्वर्णिम अध्याय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel