आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में बीते गुरुवार की सुबह मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी अरुण सिंह की 30 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी है. बताया जाता है कि बीते गुरुवार की सुबह उसके पति द्वारा जमीन बेचा जा रहा था और उसमें उसे गवाह बनने के लिए कहा जा रहा था. उसने गवाह बनने से मना कर दिया. इसे लेकर उसके पति एवं ससुराल के अन्य लोगों द्वारा उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था.सूचना पाकर मायकेवाले वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए शहर की निजी अस्पताल से पीएमसीएच ले गये. जहां इलाज के दौरान बीते गुरुवार की रात ही उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.सूचना पाकर स्थानीय थाना पीएमसीएच पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. इधर, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी व मृतका के पिता इंदल सिंह द्वारा उदवंतनगर थाना में उसके पति अरुण सिंह, ससुर ददन सिंह उर्फ अभय कुमार सिंह एवं भैंसुर मनीष सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में इंदल सिंह द्वारा बताया गया है कि 25 जून को उनके दामाद अरुण सिंह के द्वारा जमीन बेचा जा रहा था और उसमें उनकी बेटी प्रियंका देवी को गवाह बनने के लिए बोला गया था.जब उनकी बेटी प्रियंका देवी ने इसकी जानकारी अपने ससुर को दी की, वो जमीन बेच रहे तो उनके द्वारा भी बोला गया था की जमीन बेचने दो. जिस पर उनकी बेटी द्वारा बोला गया कि मेरे दोनों बच्चों का क्या होगा.इसी बात को लेकर उन लोगों से उसकी कहासुनी हुई.जिसके बाद बीते गुरुवार 26 जून की सुबह उसके पति अरुण सिंह, ससुर ददन सिंह एवं भैंसुर मनीष सिंह द्वारा उनकी बेटी प्रियंका देवी को ईट से सिर पर मारकर सिर फाड़ दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.इसके बाद सूचना पाकर वे वहां पहुंचे.वही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पति अरुण सिंह एवं भैसुर मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
बताया जाता है कि मृतका की शादी 21 मई वर्ष 2017 में हुई थी.वह अपने चार बहन व तीन भाई में तीसरे स्थान पर थी.उसके परिवार में मां रेखा देवी, एक पुत्र आयुष एवं एक पुत्री रुषी कुमारी है.घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है