तरारी/सहार.
भाकपा – माले का बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा सोमवार को भोजपुर जिला में प्रवेश किया. जन-जन की एक पुकार बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा जो संपूर्ण बिहार में चार जोनों में विभक्त होकर बिहार के कोने-कोने में जायेगी. यह शाहाबाद जोन की यात्रा 18 जून इंद्रपुरी बराज से चलकर, कैमूर, रोहतास, बक्सर होते हुए सोमवार को भोजपुर पहुंची, जो 25 जून को आरा में समापन होगी. भोजपुर जिला में प्रवेश करते ही तरारी के करथ में पार्टी से जुड़े लोगों ने फूल माला से स्वागत किया और नुक्कड़ सभा हुई. यात्रा आगे बढ़ते हुए तरारी प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां पर सबसे पहले डॉक्टर भीम राव आंबेडकर, बाबू कुंवर सिंह, रामनरेश राम की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सभा की गयी. यात्रा आगे बढ़ते हुए खुटहां पहुंची, जहां लोगों ने स्वागत किया और नुक्कड़ सभा हुई. तत्पश्चात यात्रा आगे सहार प्रखंड के खैरा पहुंची जहां एक छोटी सभा हुई. यात्रा का नेतृत्व आरा सांसद सुदामा प्रसाद, काराकाट विधायक अरुण सिंह, डुमरांव विधायक अजित कुमार सिंह, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, इंसाफ मंच राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, ऐपवा नेत्री इंदु सिंह, संगीत सिंह सहित कई अन्य नेता कर रहें हैं. इस मौके पर नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार में बीते दो दशकों से सत्ता में बैठी भाजपा जदयू सरकार ने आम जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं का पूरी तरह गला घोट दिया है. मुख्यमंत्री ने एक समग्र भूमि व शिक्षा सुधार और विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाया, बल्कि यहां से सस्ते श्रम का निर्यात और तेज कर दिया है. राज्य के पिछड़ेपन और ऐतिहासिक गरीबी की समस्या और गंभीर हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है