तरारी.
प्रखंड के तीन मौजा में भूमि सर्वे के अधिकारियों और कर्मियों ने इटीएस मशीन से सीमा का सत्यापन का काम शुरू कर दिया है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रूपक कुमार, कानूनगो अभिनंदन कुमार की मौजूदगी में तरारी अंचल के गोपालपुर, बगसंडा और डीपनडीह मौजा में सीमाना सत्यापन इटीएस मशीन से किया गया. बिहार सरकार के द्वारा भूमि सर्वे के लिए नियुक्त अमीन आशीष कुमार, गजेंद्र कुमार और राजमोहन के द्वारा भूमि सत्यापन के काम शुरू करने से अब लोगों में उम्मीद जाग चुकी है. कानूनगो ने बतलाया कि आज से अंचल में भूमि सर्वे के लिए भूमि सत्यापन का काम शुरू हो गया है, जो प्रतिदिन चलेगा. इस कार्य में लगे अधिकारी और कर्मी अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे. बताया जाता है कि प्रखंड की 19 पंचायतों में 115 राजस्व ग्राम में कुल 144159 खेसरा हैं. इन सभी राजस्व ग्रामों से लोगों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन 95970 आवेदन भूमि सर्वे कार्यालय में जमा किये गये हैं. विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 और नियमावली 2012 के तहत द्वितीय चरण में जिले के तरारी अंचल में भूमि सर्वे का काम शुरू किया गया है. सभी मौजा के लिए अमीन नियुक्त किये गये हैं. भूमि सर्वे के लिए प्रखंड के कई लोगों द्वारा कागजात तो जमा कर दिया गया है, पर कई लोग अभी भी अपना कागजात जमा नहीं कर पाये हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भूमि सर्वे के लिए कागजात जमा करने की प्रक्रिया चल रही है. वैसे लोगों के मन में कई भ्रम चल रहे थे की भूमि सर्वे का काम होगा कि नहीं होगा. बार-बार भूमि सर्वे के लिए कागजात जमा करने की समय सीमा बढ़ाने से लोगों में कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही थी, लेकिन भूमि सर्वे के कर्मचारियों के द्वारा सीमा का सत्यापन का काम प्रारंभ कर देने से लोगों के मन में विश्वास हो गया कि अब भूमि सर्वे का काम संपन्न होकर ही रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है